Advertisement

बॉलीवुड

देर रात श्वेता के घर के बाहर अभि‍नव ने किया तमाशा, बोले- भगवान अब कुछ करेगा

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/13

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. तकरीबन हफ्ते भर पहले श्वेता के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली  ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बेटा मिसिंग है और श्वेता उसे किसी अनजान लोकेशन पर ले गई हैं.

  • 2/13

बीते दिनों जब श्वेता कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और उन्होंने अपने बेटे रेयांश को अभिनव के पास भेज दिया था ताकि वो संक्रमण से बचा रहे.

  • 3/13

कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद श्वेता ने रेयांश को वापस ले लिया. हालांकि इसी इंटरव्यू में अभिनव ये भी बताया कि श्वेता उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही है, बावजूद इसके कि वह उनसे अटैच महसूस करता है.

Advertisement
  • 4/13

सोमवार शाम अभिनव इंस्टाग्राम पर लाइव हुए और उन्होंने इस लाइव वीडियो में ये दावा किया कि श्वेता उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती हैं. उन्होंने कई बार दरवाजा पीटा लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

  • 5/13

अभिनव ने वीडियो में बताया कि उनके साथ इसी तरह का बर्ताव होता है. अभिनव ने वीडियो में बताया कि उन्होंने अभी रेयांश में उन्हें मिलने दिया था जिसके बाद उन्होंने मीडिया में अच्छी बातें कही थीं लेकिन अब फिर से उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

  • 6/13

लाइव वीडियो खत्म होने के बाद अभिनव ने इसे अपनी टाइमलाइन पर भी शेयर किया और इसे 'टॉचर्र' कैप्शन दिया. वीडियो में अभिनव दरवाजे के बाहर खड़े बेबस से नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/13

वीडियो में वह बार-बार दरवाजा पीटते और डोरबेल बजाते नजर आते हैं. भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर वह जोर से अपने बेटे को उसका निकनेम (प्यारू) चिल्लाकर उसे आवाज देते हैं. हालांकि भीतर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आता.

  • 8/13

अभिनव कहते हैं कि अगर श्वेता घर में नहीं भी हैं तो भी उनकी दो नौकरानियां, उनकी बेटी और अन्य लोग घर के भीतर हैं. वो दरवाजा खोल सकते हैं लेकिन वो दरवाजा नहीं खोलते हैं. वीडियो के अंत में अभिनव ये कहते हुए वहां से चले जाते हैं कि अब तो भगवान ही कुछ करेगा.

  • 9/13

अभिनव वीडियो में बताते हैं कि उनके बेटे को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और ये उसके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगा. अभिनव ने वीडियो के बाद एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने वो मैसेज दिखाए हैं जो उन्होंने घर के बाहर खड़े रहने के दौरान श्वेता को किए थे.

Advertisement
  • 10/13

मालूम हो कि तकरीबन दो साल पहले श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली एक दूसरे से अलग हो गए थे. श्वेता ने अभिनव के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की थी. ये मामला तब काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था.

  • 11/13

श्वेता ने अभिनव पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ डॉमेस्टिक वॉयलेंस यानि घरेलू हिंसा करते हैं. साथ ही श्वेता ने ये भी कहा था कि अभिनव उनकी बेटी पलक के साथ गलत हरकत कर रहे थे.

  • 12/13

हालांकि अभिनव ने श्वेता द्वारा लगाए गए इन सभी आरोपों से इनकार किया था लेकिन तब से दोनों अलग रह रहे हैं. अभिनव और श्वेता का बेटा रेयांश अब अपनी मां के पास ही रहता है.

  • 13/13

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement