Advertisement

बॉलीवुड

भाई इब्राहिम के कंधे पर बैठकर सारा अली खान ने दिए पोज, बर्फीली वादियों में चहकीं, बोलीं- ऐसी जन्नत...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • 1/8

सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों वेकेशन पर हैं. सारा और इब्राहिम साथ में खूब मस्ती करते नजर आए. दोनों की वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

  • 2/8

सारा ने वेकेशन से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. किसी फोटो में वो भाई इब्राहिम संग मस्ती करती दिखाई दीं तो किसी फोटो में वो दोस्तों संग चिल करती हुई देखी जा सकती हैं. सारा का अंदाज देखते ही बनता है. 

 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

  • 3/8

वेकेशन की पहली फोटो में सारा अपने लाडले भाई इब्राहिम के कंधे पर बैठकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. सारा और इब्राहिम साथ में काफी खुश और रिलैक्स लग रहे हैं. दोनों का खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. 

 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

Advertisement
  • 4/8

बर्फीली वादियों में सारा ने कई शानदार पोज दिए. वो काफी फ्रेश और स्टनिंग लगीं. उनका विंटर फैशन भी ऑन पॉइंट है. सारा पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

  • 5/8

एक दूरी तस्वीर में सारा बर्फीली हसीन वादियों में जमा देने वाली ठंड के बीच अपनी चाय या कॉफी का लुत्फ उठाती दिखीं. सारा हर पल को काफी एन्जॉय करती हुई देखी जा सकती हैं. 

 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

  • 6/8

दोस्तों और भाई संग सारा के विंटर वेकेशन के फोटोज देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वो हर पल को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, सारा कहां गई हैं, उन्होंने जगह का खुलासा नहीं किया है. 
 

 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

Advertisement
  • 7/8

खूबसूरत फोटोज के साथ सारा का कैप्शन भी फैंस का दिल जीत रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरी मन्नत...हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत. 
 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

  • 8/8

सारा की विंटर वेकेशन की फोटोज देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. फैंस उनसे खूबसूरत लोकेशन के बारे में भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाओ...वंडरफुल स्नो फॉल. लोकेशन कहां की है? दूसरे ने लिखा- सारा और ब्राहिम क्यूटेस्ट सिबलिंग्स हैं. 

 

(Photo: Instagram @saraalikhan95)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement