Advertisement

बॉलीवुड

सलमान से नाराज हैं गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर! पोज देने से किया इंकार, वायरल हुआ वीडियो

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/8

सलमान खान के लिए सोमवार का दिन बड़ा ही खास रहा. एक तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर लॉन्च तो दूसरी तरफ जीजा और को-एक्टर आयुष शर्मा का बर्थडे बैश. लेक‍िन दो खुशी के मौकों के बावजूद सलमान के लिए एक मोमेंट ऐसा भी आया जब उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर एक्टर के साथ होने के बजाय उनसे दूर दूर नजर आईं. 
 

  • 2/8

दरअसल, 25 अक्टूबर को आयुष शर्मा के बर्थडे बैश पर सलमान और यूलिया एक ही कार में एक साथ पहुंचें. सलमान गाड़ी से पहले उतरे और पैपराजी को पोज देते नजर आए, फिर यूलिया कार से उतरीं और सीधे अपार्टमेंट की ओर चल पड़ीं. 

  • 3/8

सलमान के एक्सप्रेशन से अंदाजा लगा सकते हैं, उन्हें उम्मीद थी कि इस खास मौके पर वे यूलिया के साथ दो-चार तस्वीरें भी पैपराजी को देंगे. पर यूलिया का यूं सलमान को इग्नोर कर चले जाना, यूलिया की नाराजगी को जाह‍िर कर रहा है.  

Advertisement
  • 4/8

वीड‍ियो में देखा जा सकता है कैसे यूलिया कार से उतरती हैं और सलमान या पैपराजी की तरफ बिना देखे ही सीधे निकल जाती हैं. जबक‍ि यूलिया की आस देख रहे सलमान उन्हें ताकते रह जाते हैं. वे पीछे मुड़कर यूलिया के इस बिहेवियर को देखते भी हैं. पर कहें तो क्या कहें. बस इतना कहते हैं कि मैडम को जाने दो. 

  • 5/8

खैर, यूलिया का सलमान के प्रति ये बर्ताव उनकी नाराजगी है या फिर कुछ और ये तो वही जानें. पर सोशल मीड‍िया यूजर्स के लिए ये तो गॉस‍िप का मजेदार टॉप‍िक बन गया है. 

  • 6/8

एक यूजर ने लिखा 'लगता है यूलिया वंतूर खुश नहीं थीं और मीड‍िया के सामने सलमान के साथ पोज नहीं दीं.' एक ने लिखा 'बेइज्जती कर दी मैडम वंतूर ने'. यूजर्स ने इसी तरह के और भी कमेंट्स किए हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

आयुष शर्मा के बर्थडे बैश में सलमान और यूलिया मैचिंग ब्लैक आउटफ‍िट में नजर आए. सलमान ब्लैक टी-शर्ट, जैकेट और डेनिम्स में दिखे और यूलिया ने ब्लैक लेदर स्कर्ट और टॉप पहनी थी.

  • 8/8

सलमान ने आयुष शर्मा के साथ भी पोज दिए हैं. दोनों ही एक्टर्स अंतिम द फाइनल ट्रूथ में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब लोगों को भाईजान की फिल्म का इंतजार है. आयुष के बर्थडे बैश में संगीता बिजलानी समेत अन्य स्टार्स भी पहुंचे थे. 

Photos: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement