Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'इंस्पेक्टर झेंडे' से लेकर 'मालिक' तक, इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • 1/8

इस वीकेंड ओटीटी पर काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हो गई हैं. मनोज बाडपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' और राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' भी इसमें शामिल है. देखें पूरी लिस्ट...

  • 2/8

संजय कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर ने फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू किया. फिल्म थियटर्स में तो कुछ कास पसंद नहीं की गई. लेकिन हां, विक्रांत मैसी की इसमें एक्टिंग काफी अच्छी नजर आई. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

  • 3/8

अक्षय कुमार और प्रभास की इस फिल्म 'कन्नप्पा' का काफी क्रेज फैन्स में देखा गया था. ये 5 भाषाओं में थियटर्स में रिलीज हो चुकी है. पर अब ओटीटी पर आ गई है. प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'इंस्पेक्टर झेंडे', एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसमें आपको थ्रिलर-कॉमेडी देखने को मिलेगी. मनोज बाजपेयी ने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर मधुकर जेंडे का किरदार निभाते दिख रहे हैं. 

  • 5/8

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आ गई है. प्राइम वीडियो पर आप इसे देख सकते हैं. सिनेमाघरों में इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. तो उसी हिसाब से सोचकर ही इसे देखना प्रिफर करें. 

  • 6/8

फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. ये कहानी कश्मीर की सिंगर की है, जिसे एक महिला होने की वजह से समाज आगे नहीं बढ़ने देता, लेकिन वो भी खुद की लड़ाई लड़कर आगे बढ़ती है. म्यूजिक की दुनिया में खूब नाम कमाती है. इसमें सोनी राजदान और सबा आजाद लीड रोल में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ओटीटी पर आ चुकी है. नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं. इसमें सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, आदित्य रॉय कपूर समेत कई बड़े सेलेब्स नजर आ रहे हैं.

  • 8/8

अहसास चन्ना और रोहन जोशी की वेब सीरीज 'हाफ सीए' का दूसरा सीजन आ चुका है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. आर्ची मेहता की कहानी है जो सीएम बनने के लिए लाइफ के कई चैलेंजेज का सामना करता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement