Advertisement

बॉलीवुड

कंगना का ऑस्कर विजेता को चैलेंज- क्या वे धाकड़-थलाइवी जैसी फिल्म कर पाएंगी?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत एक काबिल अदाकारा हैं, इसमें कोई दोराय नहीं, लेकिन वे खुद ही अपनी तारीफ करने लगें, ये बात हैरान करती है. कंगना को ऐसा लगता है कि कुछ रोल ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ वहीं निभा सकती हैं.

  • 2/8

खुद की ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप से तुलना कर चुकीं कंगना रनौत ने अब एक कदम आगे बढ़कर उस कलाकार को नया चैलेंज दे दिया है. वे अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हैं और खुद को बेस्ट बता रही हैं.

  • 3/8

कंगना ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं कि हम लोग सिर्फ सफेद लोगों को इतना भाव क्यों देते हैं. उनकी नजरों में थलाइवी और धाकड़ में जो रोल प्ले किया गया है, वो शायद ही मेरिल निभा पाएंगीं.

Advertisement
  • 4/8

ट्वीट में लिखा है- मैं जानना चाहती हूं कि हम लोग इन सफेद लोगों को इतना पूजते क्यों हैं. बजट और उम्र भूल जाइए, मुझे बस एक्टिंग के बारे में बताएं. क्या वे थलाइवी और धाकड़ कर सकती हैं? क्वीन और तनू? फैशन और पंगा?

  • 5/8

आगे लिखा है- जवाब है- नहीं. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि हम लोग इस कॉम्पलेक्स से कब बाहर निकल पाएंगे. कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
 

  • 6/8

जिन कंगना को इस तुलना की वजह से ट्रोल किया गया था, उन्होंने फिर अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए एक और बड़ा बयान दे डाला है. अब तो तमाम लोग कंगना के ट्वीट पर सीधे मेरिल स्ट्रीप का रिएक्शन चाहते हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

वैसे मालूम हो कि मंगलवार को भी कंगना ने मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट से अपनी तुलना की थी. उस समय उन्होंने धाकड़ और थलाइवी के नए पोस्टर रिलीज करते हुए एक ट्वीट लिखा था.
 

  • 8/8


कंगना ने कहा था- बड़े ट्रान्सफॉर्मेशन का अलर्ट, जैसी रेंज एक परफॉर्मर के तौर पर मेरी है मुझे लगता है इस पृथ्वी पर वैसी किसी भी एक्ट्रेस की नहीं. मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसा टैलेंट है कठिन किरदारों को निभाने के लिए वहीं गैल गेडोट जैसी एक्शन स्किल और ग्लैमर भी है. 

Photo Credit- Kangana Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement