Advertisement

भोजपुरी

लाल साड़ी में अक्षरा सिंह की अदाएं देख बोले यूजर्स- 'पवन भैया गलती कर दिए'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • 1/9

भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस-सिंगर हैं. उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है. जितना वो अपने गानों से लोगों का दिल जीत लेती हैं, उतना ही वो अपने अदाओं से भी फैंस को घायल कर देती हैं.

(Photo: Instagram @singhakshara)

  • 2/9

अक्षरा ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए. वो अपने कातिलाना अंदाज में पोज देती दिखीं. एक्ट्रेस का देसी लुक था ही इतना कमाल का.
 
(Photo: Instagram @singhakshara)

  • 3/9

अक्षरा लाल शिमरी साड़ी में कमाल की लगीं. इसके साथ उन्होंने मल्टी-कलर डिजाइनर ब्लाउज मैच किया था. साथ ही बालों को लूज कर्ल्स में हाफ टाई किया हुआ था. अक्षरा का ड्रामाटिक आई लुक और हाईलाईटेड चीक्स मेकअप उनके इस लुक को और भी निखार रहा था. 


(Photo: Instagram @singhakshara)

Advertisement
  • 4/9

अक्षरा ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि- दिल भी लाल, आउटफिट भी लाल... जाहिर सी बात है कि वाइब तो है. भोजपुरी एक्ट्रेस इस साड़ी लुक में सुपर से भी ऊपर लगीं. उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं.  

(Photo: Instagram @singhakshara)

  • 5/9

अक्षरा का देसी लुक इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षरा सिंह आप साड़ी में लाल परी जैसी लगती है.' दूसरे ने लिखा, 'अक्षरा सिंह आप यूपी-बिहार के लोगों की धड़कन हैं.' 

(Photo: Instagram @singhakshara)

  • 6/9

लेकिन कई यूजर्स ने अक्षरा का ये कातिलाना अंदाज देख कहा कि 'पवन सिंह भैया गलती कर दिए. दोनों शादी कर लेते तो जबरदस्त जोड़ी होती.' दरअसल, पवन सिंह और अक्षरा सिंह लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों के अफेयर की खूब चर्चा रही है. हालांकि ये रिश्ता एक बुरे नोट पर आकर खत्म हुआ. 

(Photo: Instagram @singhakshara)

Advertisement
  • 7/9

इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए. अक्षरा ने बताया था कि पवन उन्हें प्रताड़ित करते थे, तो वहीं पावर स्टार ने ये कहकर पल्ला झाड़ा कि अक्षरा उनके पीछे पैसों को लेकर पड़ी थी. 

(Photo: Instagram @singhakshara)

  • 8/9

मालूम हो कि, अक्षरा सिंह से अलग होते ही पवन सिंह ने ज्योति सिंह से अरेंज मैरिज कर ली थी. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपनी मां की मर्जी के बिना कोई कदम नहीं उठाएंगे, जहां वो कहेंगे वहीं शादी करेंगे.    

(Photo: Instagram @singhakshara)

  • 9/9

माना जाता है कि इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अक्षरा को भोजपुरी इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया गया था लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की और भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप की हीरोइन और सिंगर बनीं.

(Photo: Instagram @singhakshara)

Advertisement
Advertisement
Advertisement