नई दिल्ली के कस्तूरबा नगर का हाल जांचने आजतक की टीम पहुंची. इलाके के लोगों से जब समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या बताई. इसके अलावा लोगों ने जाम लगने की समस्या के बारे में बताया. लोगों की मानें तो गाय से लोगों को खास समस्या होती है. गाय लोगों को मार भी देती है. पार्किंग की समस्या भी लोगों के लिए ज्यादा है. व्यापारियों का कहना है कि नोटबंदी कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जीएसटी से जनता को कुछ नाराजगी है.
In this episode of Aur Sab Thik Thak hai, the team of Dilli Aajtak has reached Kasturba Nagar of New Delhi. Here, when we asked the people of Kasturba Nagar about their problems, they said that, stray animals are one the biggest problems of the people of Kasturba Nagar. Watch video, to know more about the mood of the voters of Kasturba Nagar.