सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से लगातार सवाल जवाब कर रही थी. मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आज पूछताछ के तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती ने चौकानें वाले खुलासे किए. रिया के बयान के आधार पर एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन में 25 बॉलीवुड हस्तियों की लिस्ट बनाई है. अब बॉलिवुड की इन हस्तियों को भी एनसीबी समन भेज सकती है. हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि कब एनसीबी इन 25 हस्तियों पर खुलासा करेगी.
On the third day of the interogation, Rhea Chakraborty made shocking revealations. Based on Rhea's statement the NCB has prepared a list of 25 top Bollywood celebrities who were related to Cartel A, B and C category. Now, the question arises when will NCB reveal about these 25 bollywood celebrities.