रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. रिया से एनसीबी की पूछताछ जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं. रिया से पूछताछ के बाद एनसीबी ने 25 बॉलीवुड कलाकारों की लिस्ट तैयार की है. जल्द इन लोगों को समन भेजे जाने की तैयारी है. इसके साथ ही रिया ने पूछताछ में बॉलीवुड की ड्रग्स पार्टियों का भी खुलासा किया है. अब गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती से कड़ाई से ड्रग्स एंगल पर पूछताछ की जाएगी. उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को पहले ही एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है. देखिए खास शो.