ड्रग्स केस में रिया को एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ऑफिस से बाहर निकलते हुए रिया ने मीडिया को देख हाथ हिलाया. ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद रिया मेडिकल के लिए सायन अस्पताल पहुंच गई हैं. यहां पर रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा. मेडिकल टेस्ट के बाद रिया को वापस एनसीबी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट में पेशी होगी.
Rhea Chakraborty has arrived at Sion hospital in Central Mumbai. A few procedural medical tests will be conducted before she's taken in custody. This includes a Covid-19 RT-PCR test. In the evening at around 7.30 pm, Rhea will be produced before the court via video conferencing as well.