पाकिस्तानः कंप्यूटर सिखाने के बहाने बनाता था बच्चों की पोर्न क्लिप, हुआ गिरफ्तार

पाकिस्तान में बच्चों की पोर्न क्लिप बनाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि अब तक वह लगभग 25 बच्चों को कंप्यूटर से जुड़े काम सिखाने का लालच देकर उनकी पोर्न क्लिप बना चुका है.

Advertisement
आरोपी के पास से 65 हजार पोर्न क्लिप्स बरामद आरोपी के पास से 65 हजार पोर्न क्लिप्स बरामद

राहुल सिंह

  • लाहौर,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

पाकिस्तान में बच्चों की पोर्न क्लिप बनाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि अब तक वह लगभग 25 बच्चों को कंप्यूटर से जुड़े काम सिखाने का लालच देकर उनकी पोर्न क्लिप बना चुका है.

आरोपी का नाम सादात अमीन (45 वर्ष) है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीन ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह पिछले कई वर्षों से बच्चों की पोर्न वीडियो क्लिप्स बनाकर ऑनलाइन बेच रहा था. अमीन बच्चों के माता-पिता को रुपये का लालच देकर उन्हें कंप्यूटर सिखाने की बात कहता था.

Advertisement

वह अभिभावकों से कहता था कि उनके बच्चे सरगोधा स्थित कार्यशाला में कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सीख रहे हैं. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध शाखा ने नार्वे दूतावास से एक पत्र के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की थी.

दरअसल अमीन नार्वे और स्वीडन के ग्राहकों को बच्चों की पोर्न क्लिप बेचता था. यही नहीं वह रूसी और बांग्लादेशी पोर्न वेबसाइट्स के सर्वरों से हैक की गई वीडियो क्लिप्स भी उन्हें बेचा करता था. जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चों की पोर्न क्लिप के एवज में उसे 100 से 400 डॉलर तक मिलते थे. एफआईए ने अमीन के पास से विदेशी वेबसाइट्स से हैक की गई बच्चों की करीब 65 हजार पोर्न क्लिप्स बरामद की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement