राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है. सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड से एक नया नाम सामने आया है- संजय वर्मा. पुलिस को शक है कि संजय इस पूरे मर्डर प्लान में कहीं न कहीं शामिल हो सकता है. सोनम ने एक महीने के अंदर संजय को 112 बार कॉल किया था. क्या है संजय की पहेली? देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.