कानपुर में किन्नर काजल और उसके ममेरे भाई देवा की हत्या का फसाना हैरान करने वाला है. काजल का कत्ल उसी शख्स आकाश ने किया, जिसे काजल खुद से ज्यादा चाहने लगी थी. आकाश ने खुद भी सतना में सुसाइड कर लिया. क्या ये मामला लव ट्रायंगल का है या फिर कहानी कुछ और है. इस डबल मर्डर की वारदात के पीछे की कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.