हरियाणाः दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के सामने फायरिंग करने वाले गोपाल ने पटौदी में उगला जहर

इस भाषण की चर्चा सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर इसलिए है क्योंकि खुद को रामभक्त कहने वाला यह गोपाल वही पिस्टलबाज है जिसने जामिया यूनिवर्सिटी के सामने एंटी CAA और NCR के खिलाफ निकलने वाले जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के जुलूस पर फायरिंग कर दी थी. 

Advertisement
समुदाय विशेष के खिलाफ गोपाल ने उगला जहर (फाइल फोटो) समुदाय विशेष के खिलाफ गोपाल ने उगला जहर (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • खुद को रामभक्त बताता है गोपाल
  • मंच पर मौजूद थे और कई नामी लोग
  • जमानत पर बाहर है आरोपी गोपाल

जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के सामने एंटी CAA और NCR के विरोध में जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के जुलूस पर फायरिंग करने वाले पिस्टलबाज और कथित रामभक्त गोपाल (Rambhakt Gopal) ने हरियाणा के पटौदी में जहर उगला है.

उसने कहा कि पटौदी से उन आतंकवादियों और जिहादी मानसिकता के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं. रामभक्त गोपाल अगर CAA के समर्थन में 100 किलोमीटर जामिया जा सकता है तो पटौदी ज्यादा दूर नहीं है. इसके बाद गोपाल ने हरियाणा के पटौदी में जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में जो कुछ कहा उसे बताया नहीं जा सकता है. 

Advertisement

दरअसल इस भाषण की चर्चा सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर इसलिए है क्योंकि खुद को रामभक्त कहने वाला यह गोपाल वही पिस्टलबाज है जिसने जामिया यूनिवर्सिटी के सामने एंटी CAA और NCR के खिलाफ निकलने वाले जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के जुलूस पर फायरिंग कर दी थी. 

और पढ़ें- ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है हमलावर युवक, फायरिंग से पहले FB पर था LIVE

इस दौरान एक प्रोटेस्टर को मामूली चोट भी लगी थी. बाद में गोपाल को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था. वारदात के वक्त गोपाल को नाबालिग बताया गया था. गोपाल, ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है.

वह पिस्टलबाज अब इतना बड़ा हो चुका है कि हरियाणा के पटौदी में सैकड़ों की संख्यां में आई भीड़ के सामने ललकारते हुए जहर उगल रहा है और ठसक के साथ बता भी रहा है कि वो 100 किलोमीटर दूर से जामिया पहुंचा था. वो आगे कहता है कि जिहादी मानसिकता के लोगों की वह ईंट से ईंट बजाने का दम रखता है.

Advertisement

दरअसल हरियाणा के पटौदी में रामलीला ग्राउंड में 2 दिन पहले लव जिहाद के खिलाफ धर्मांतरण के खिलाफ एक सभा आयोजित हुई थी. जिसमें कथित रामभक्त गोपाल समेत कई संगठनों के लोग जमा हुए थे. इतना ही नहीं सभा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अमू ने सैफ अली खान के घर में ही सैफ अली को लताड़ लगाई और कहा कि अगर हिंदू समाज जाग गया तो ना तैमूर होगा ना ही औरंगजेब होगा और ना ही कोई बाबर होगा.

उन्होंने कहा कि जब हम सम्मान करना जानते हैं तो तैमूर की मम्मी का विरोध भी करना जानते हैं. यह जो लव जिहाद का मामला है, यह शर्मिला टैगोर के समय से चला आ रहा है. इन लोगों का सम्मान करना बंद कर दो.

पटौदी सभा में ये प्रस्ताव रखा गया

1- लोभ लालच, भय, छल कपट और धोखे से किए गए धर्मांतरण पर रोक लगाई जाए.

2- मेवात में हिंदू पलायन रोकने के लिए हिंदू धर्म रक्षा मंच हरियाणा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग करता है ताकि मेवात को दूसरा कश्मीर बनाने से रोका जा सके.

3- प्रतिबंध लगाया जाए, गौ रक्षकों को सुरक्षा व हथियार प्रदान किए जाएं. इनके लिए एक करोड़ का बीमा व परिवार के लिए स्थाई आयकर नियम बनाए जाएं.

Advertisement

4- लव जिहाद के नाम पर बेटियों का अपहरण, शारीरिक शोषण, उत्पीड़न तथा जमीन जिहाद, व्यापार और मस्जिदों का अवैध निर्माण रोका जाए और अवैध खातों की जांच करें. जनसंख्या नियंत्रण कानून अति शीघ्र लाया जाए.

5- अवैध निवास आवागमन पर तुरंत रोक लगे व स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करे.

6-प्रत्येक गांव, नगर में हिंदू रक्षक टोलियां बनें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement