दिल्ली की हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की हत्या, रोहतक पुलिस ने बरामद किया दफनाया हुआ शव

दिल्ली की रहने वाली हरियाणवी सिंगर संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने उसके शव को रोहतक के महम में जमीन में दफना दिया था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement
दिव्या इंदौरा. -फाइल फोटो दिव्या इंदौरा. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • रोहतक,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • रविवार शाम को पुलिस को मिली थी दफनाए शव की सूचना
  • परिजन ने साथ काम करने वाले दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

दिल्ली की रहने वाली हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है. रोहतक जिले के महम के पास पुलिस ने जमीन में दफनाया हुआ संगीता का शव बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, संगीता 11 मई से घर से निकली थी लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. परिजन ने 14 मई को दिल्ली पुलिस में अपरहण का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में रोहित नाम के एक युवक का नाम सामने आया है जो महम के पास एक होटल में संगीता के साथ खाना खाते देखा गया था. पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि रोहित संगीता को उसके घर से भिवानी में एक एलबम की शूटिंग कराने के लिए ले आया था.

उधर, संगीता के परिजन का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. परिजन ने संगीता के साथ काम करने वाले दो लोगों पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस हत्या और अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. 

Advertisement

रविवार शाम को पुलिस को मिली थी दफनाए शव की सूचना

बता दें कि रविवार शाम को महम पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरो भैणी गांव में बरसाती नाले के पास किसी का शव हाइवे के फ्लाईओवर के पास दबा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एफएसएल की टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट, महम के तहसीलदार के नेतृत्व में शव को बाहर निकाला. शव एक युवती का था. पुलिस ने अज्ञात युवती के शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया था. सोमवार को युवती की पहचान दिल्ली की रहने वाली संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा के रूप हुई. 

परिजन ने साथ काम करने वाले दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

संगीता के परिजन ने उसके साथ काम करने वाले रवि व रोहित पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. परिजन के मुताबिक, 11 मई को संगीता रोहित के साथ भिवानी में एक एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आई थी. महम के पास संगीता रोहित के साथ एक होटल में खाना खाते हुए भी सीसीटीवी फुटेज में में दिखी थी. उधर महम पुलिस ने बताया कि मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement