Advertisement

बिजनेस

सिर्फ 995 में विस्तारा दे रहा फ्लाइट टिकट, कल रात तक मौका

aajtak.in
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • 1/6

आप हवाई सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए विस्‍तारा एयरलाइन ने एक खास ऑफर लॉन्‍च किया है. इसके तहत विस्‍तारा सिर्फ 995 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है. अहम बात ये है कि इस ऑफर की डेडलाइन कल यानी 10 जनवरी की आधी रात तक है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में..

  • 2/6

दरअसल, विस्‍तारा एयरलाइन ने अपनी स्थापना के 5वीं वर्षगांठ पर यह खास ऑफर लॉन्‍च किया है. इस ऑफर के तहत विस्‍तारा एयरलाइन सिर्फ 995 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है.

  • 3/6

यह ऑफर तीनों कैटेगरी- इकोनॉमी, प्रीमियम और बिजनेस के टिकटों पर लागू है. इकोनॉमी क्लास के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत 995 रुपये से होती है जबकि प्रीमियम के लिए 1,995 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 5,555 रुपये कीमत है.

Advertisement
  • 4/6

वहीं इंटरनेशनल फ्लइट के लिए इकोनॉमी क्लास में किराया 14,555 रुपये, प्रीमियम में 19,995 रुपये और बिजनेस क्लास में 35,555 रुपये है. ये कीमत सभी टैक्‍स और फीस मिलाकर है.

  • 5/6

बता दें कि विस्‍तारा की ऑफर के तहत बुकिंग सिर्फ 48 घंटे के लिए खुली है. टिकट बुकिंग की डेडलाइन कल यानी 10 जनवरी को आधी रात तक है.

  • 6/6

इस ऑफर का फायदा उठाने वाले लोग 25 जनवरी से 30 सितंबर 2020 के बीच यात्रा कर सकते हैं. यहां बता दें कि सिर्फ 995 रुपये की कीमत में डिब्रुगढ़ से बागडोगरा के लिए टिकट बुक कराया जा सकता है. ऑफर के बारे में विस्‍तार से जानकारी के लिए https://www.airvistara.com/trip/5th-Anniversary-Sale?utm_source=Social&utm_medium=TWPost&utm_campaign=5thYearAnniversarySale_9thJan लिंक पर क्‍लिक करें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement