प्लानिंग, मर्डर और टशन... 3 VIDEOS में पटना के पारस अस्पताल में शूटआउट की खूनी कहानी

बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में घुसकर हुई चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे राज्य को दहला दिया है. पुलिस का मानना है कि इस वारदात को गैंगवार में अंजाम दिया गया. इस शूटआउट से जुड़े तीन सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जो इस खूनी वारदात की पूरी कहानी बयां करते हैं.

Advertisement
पटना के अस्पताल में शूटआउट की खूनी कहानी. (Photo: Screengrab) पटना के अस्पताल में शूटआउट की खूनी कहानी. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • पटना,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े तीन सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जिनसे वारदात की पूरी कहानी सामने आ गई है. पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि तौसीफ के साथ पूरा गैंग अस्पताल के बाहर प्लानिंग करता है. दूसरे वीडियो में सभी अपराधी बेखौफ अस्पताल के अंदर दाखिल होते हैं और वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या कर देते हैं. तीसरे वीडियो में विक्ट्री साइन दिखाते हुए शूटर फरार हो जाते हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह गैंगवार का मामला है, जिसकी साजिश तौसीफ बादशाह ने रची थी. पहले वीडियो में साफ दिख रहा है कि वारदात से ठीक पहले सभी शूटर अस्पताल के बाहर इकट्ठे हुए और घटना को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग की. दो बाइक पर सवार होकर शूटर मौके पर पहुंचे थे. 

शूटर्स के इस गैंग को तौसीफ लीड कर रहा था, जो खुद को बादशाह कहलवाना पसंद करता है. वह पहले भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है. तौसीफ पारस अस्पताल का चप्पा-चप्पा जानता था, क्योंकि उसका एक करीबी वहां इलाज के लिए भर्ती रहा था.

यहां देखें Video

दूसरे वीडियो में दिखा कि सभी शूटर बेखौफ होकर अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी गेट से होते हुए सीधे वार्ड नंबर 209 में पहुंचे, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था. कमरा अंदर से लॉक नहीं हो सकता था, इसका फायदा उठाकर शूटरों ने वार्ड में घुसते ही गोलियों की बरसात कर दी और चंदन मिश्रा की हत्या कर दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद जश्न मनाते हुए निकले थे शूटर्स, तौसीफ ने रची थी साजिश

चंदन का अटेंडेंट दुर्गेश पाठक भी इस गोलीबारी में घायल हुआ. वारदात के बाद का तीसरा वीडियो सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है, जिसमें सभी आरोपी अस्पताल से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद हुए. बाहर निकलते समय उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया और टशन में बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज की हैं. पहली एफआईआर चंदन मिश्रा के परिजनों ने दर्ज करवाई है और दूसरी चंदन के अटेंडेंट दुर्गेश पाठक की ओर से दर्ज कराई गई है. पटना पुलिस का कहना है कि यह मामला गैंगवार से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि तौसीफ ने हाल ही में पटना में अपना गैंग बनाया है, जबकि बक्सर में कभी चंदन और शेरू गैंग का दबदबा हुआ करता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement