ग्रामीणों के साथ-साथ अब सरकार शहरी क्षेत्र के लोगों को भी खेती-किसानी से जोड़ रही है. बिहार सरकार शहरी लोगों को छतों पर बागवानी करने के लिए सब्सिडी दे रही है. अगर आप छत पर बागवानी करना चाहते हैं तो राज्य सरकार द्वारा 50,000 हजार रुपये की इकाई लागत पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. अगर ₹50,000 इकाई लागत पर 50 प्रतिशत का हिसाब लगाएं तो लोगों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
शहरी लोग भी खेती से कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा
पटना के शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए ये सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. इससे वह खुद के लिए शुद्ध सब्जियां और फल उगा सकते हैं. साथ ही इसका व्यवसाय शुरू कर बंपर मुनाफा भी कमा सकते हैं. इच्छुक लोग बिहार हॉर्टिकल्चर विभाग( http://horticulture.bihar.gov.in/) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पटना के शहरी क्षेत्र में छत पर बागवानी के लिए एक और सुअवसर! कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई योजना के अंतर्गत, 50,000 इकाई के लागत पर 50% का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए, ऑनलाइन आवेदन करें https://t.co/cIW6QsY718 #BiharAgriculture #Horticulture #UrbanFarming pic.twitter.com/y9hkbjE1Ij
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) March 24, 2023
ऐसे छत पर उगा सकते हैं फल और सब्जियां
छत पर पालक आलू, टमाटर, हरी मिर्च, पुदीना, तोरई, भिंडी जैसी हरी सब्जियां आसानी से उगाई जा सकती है. इन सब्जियों को बोरी, ट्रे और मटके और गमलों में मिट्टी के माध्यम से उगाया जा सकता है. इसके अलावा हाइड्रोपोनिक तकनीक से भी छतों पर सब्जियां उगाई जा सकती हैं. इस तकनीक की खासियत है कि इसमें पौधों को लगाने के लिए मिट्टी की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. इसमें पानी की सहायता से फल और सब्जियां उगाई जाती हैं. इस तकनीक की मदद से किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन पा सकते हैं.