scorecardresearch
 

लगाइए आम के पौधे ले जाइए 50 हजार रुपये, बिहार सरकार की स्पेशल स्कीम

आम की फसल के अलावा बिहार की सरकार केले और अमरूद के बगीचे लगाने पर भी सब्सिडी दे रही है अधिक जानकारी के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा वे नजदीकी उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
X
Mango plantation
Mango plantation

बिहार में बागवानी की फसलों की खेती को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों को आम का बगीचा लगाने के लिए पौधे मुफ्त में दे रही है. इन पौधों की देखभाल के लिए सरकार द्वारा किसान अनुदान भी देने का फैसला किया गया है. इसके आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.

आम का बगीचा लगाने पर किसानों को सब्सिडी

आम का बगीचा लगाने और पौधों की देखभाल के लिए किसानों को कुल 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. किसानों को ये राशि 3 किस्तों में दी जाएगी. पहले वर्ष में 60 फीसदी यानी 30,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, दूसरे साल में 10,000 रुपये और तीसरे साल में 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा. हालांकि, ये राशि किसानों को तभी दी जाएगी जब उनके पौधे 80 से 90 फीसदी सुरक्षित रहेंगे. किसानों को ये लाभ सघन बागवानी मिशन योजना के तहत दिया जा रहा है. 

अमरूद और केले के बगीचे लगाने पर भी सब्सिडी

आम की फसल के अलावा बिहार की सरकार केले और अमरूद के बगीचे लगाने पर भी सब्सिडी दे रही है अधिक जानकारी के लिए किसान उद्यान विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा वे नजदीकी उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

यहां आवेदन करे किसान

अगर आप बिहार के किसान हैं और अपनी जमीन पर आम, केले और अमरूद का बगीचा लगाना चाहते हैं तो उद्यान विभाग के पोर्टल (horticulture.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए किसान के पास जमीन की करंट रसीद, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक जरूर होने चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement