केंद्र सरकार मनरेगा का नाम और ढांचा बदलने जा रही है. अब इस योजना को ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण’ के नाम से जाना जाएगा. इसके तहत ग्रामीण भारत के हर गरीब परिवार को साल में गारंटीड 125 दिन का रोजगार दिए जाने का प्रस्ताव है.
यह सर्वेक्षण ग्रामीण भारत में आय, उपभोग, ऋण, और भविष्य के प्रति भावनाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. इसके तहत सरकारी योजनाओं और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के प्रभाव के आंकड़े सामने आते हैं.