भारत सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि किसानों के लिए 3 लाख रुपए तक के कृषि ऋण पर 1.5 फीसदी की ब्याज छूट को मंजूरी दी. साथ ही क्रेडिट गारंटी 4.5 लाख करोड़ से बढाकर 5 लाख करोड़ रूपये कर दी गई है. किसानों के लिए खाद पर 2 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी हो जाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए ये फैसले लिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसानों के हित के लिए के लिए लगातार काम कर रही है. देखें ये वीडियो.