प्रवर्तन निदेशालय के टारगेट पर आज एक नहीं दो नहीं कई नेता और पार्टियां हैं. सोनिया गांधी से लेकर संजय राउत और पार्थ चटर्जी निशाने पर हैं. लेकिन ईडी की इस कार्रवाई के पीछे विपक्ष को मोदी सरकार की गलत मंशा लग रही है. इसी को लेकर नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ईडी के खिलाफ हंगामा किया. तो वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर है. आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि हजारों करोड़ की संपत्ति कैसे हड़पें नेशनल हेराल्ड स्कैम इसका उदाहरण है. देखें इस वीडियो में.
Anurag Thakur in his latest statement has targeted the opposition in National Herald Case. Anurag Thakur said that National Herald Case Scam is a good example of how to do scams and corruption. Watch this video.