IMD Rainfall Alert: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश गर्मी से राहत के साथ-साथ थोड़ी मुश्किलें भी लेकर आई है. खासकर किसानों को तो बेमौसमी बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है. इस बेमौसम बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं. इस कुदरत की मार ने किसानों की कमर को तोड़कर रख दिया है. बेमौसमी बारिश और तेज हवाओं से लीची और आम की फ़सल नष्ट होने के कगार पर है.
देशभर के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के आसपास के इलाक़ों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों की फसल खेत में कटने को तैयार खड़ी तथा कटी हुई गेहूं की फसल चौपट होने की कगार पर है. वहीं, ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से किसानों की आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बारिश से कब मिलेगी राहत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी में जबरदस्त बारिश के बाद तामपान में गिरावट आई है. यहां कल देर रात से झमाझम बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज पौड़ी हरिद्वार, देहरादून ,मसूरी के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज झोकेदार हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है, ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 04 अप्रैल तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग की मानें तो कल भी देहरादून में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, गरज के साथ एक या दो बार भारी बारिश देखने को मिलेगी. 02 अप्रैल को बारिश से हल्की राहत मिल सकती है. हालांकि, 03 और 04 अप्रैल को गरज के साथ बारिश एक बार फिर देखने को मिलेंगी.
मसूरी में भी 04 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज मसूरी में गरज के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, कल गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने का पूर्वानुमान है. 02 अप्रैल को मसूरी में बादलों का डेरा रहेगा, वहीं, 03 और 04 अप्रैल को गरज के साथ बारिश फिर शुरू होगी.