scorecardresearch
 

फसलों को फायदा पहुंचाएगी ठंड की ये रिमझिम बारिश, ये रही वजह

Winter rain is benefecial for rabi crops: इस समय खेतों में रबी की फसलें तैयार हो रही हैं. गेहूं की फसल के लिए इस समय होने वाली बारिश वरदान साबित हो सकती है. दरअसल इस वक्त रबी की फसलों को सिंचाई की जरूरत होती है. ऐसे में रिमझिम बारिश किसानों को इस समस्या से मुक्त तो करेगी ही साथ में ही गेहूं की बाली में पानी जाने के कारण यह बारिश का पानी खाद का काम करेगी.

Advertisement
X
Winter rain is benefecial for rabi crops:
Winter rain is benefecial for rabi crops:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित होगी इस समय की बारिश.
  • यूरिया की ड्रेसिंग से पहले किसानों को हल्की सिंचाई करनी पड़ती है,

Winter rain is benefecial for rabi crops: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिन से ही रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश की आशंका है. विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से किसानों को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, उल्टा इससे फसलों काफी फायदा पहुंचेगा.

बाऱिश से होगा फसलों को फायदा

इस समय खेतों में रबी की फसलें तैयार हो रही हैं. गेहूं की फसल के लिए इस समय होने वाली बारिश वरदान साबित हो सकती है. दरअसल, इस वक्त गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत होती है. ऐसे में रिमझिम बारिश किसानों को इस समस्या से मुक्त तो करेगी ही साथ में ही गेहूं की बाली में पानी जाने के कारण यह बारिश का पानी खाद का काम करेगी. जिसकी वजह से फसलों का बेहतर विकास होगा.

सीतापुर के रहने वाले किसान राहुल सिंह कहते हैं कि रिमझिम बारिश से गेहूं, चना, मटर, सरसों सहित सभी फसलों को लाभ पहुंचेगा. वह कहते हैं कि रबी की फसलों पर यूरिया की पहली टॉप ड्रेसिंग के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद है. यूरिया की ड्रेसिंग से पहले किसानों को हल्की सिंचाई करनी पड़ती है, लेकिन अब किसानों को इसके लिए जद्दोहद नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement

बारिश से खुश हुए राजस्थान के किसान

उधर राजस्थान के कई इलाकों में भी बारिश शुरू हो गई है. किसानों में इससे खुशी की लहर है. अच्छी बारिश के चलते किसानों को कुओं व अन्य साधनों के पानी से इस बार सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में 8 जनवरी तक हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है. इसका शुक्रवार को ज्यादा असर दिखाई देगा.

Advertisement
Advertisement