scorecardresearch
 

इस राज्य में खेती की मशीनों पर 50% की सब्सिडी, ई-लॉटरी से होगा चयन, जानें कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को खेती की मशीनें खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. अगर आप भी योगी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 14 दिसंबर से पहले अप्लाई कर दें. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Agriculture machinery
Agriculture machinery

किसानों के लिए खेती पहले के मुकाबले सरल हो इसको लेकर कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार भी किसानों को सस्ती और सब्सिडी दर पर खेती की मशीनें भी उपलब्ध करा रही है. इन यंत्रों को हासिल करने के लिए पहले आओ-पहले पाओ की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. अब लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.

खेती की मशीनों पर बंपर सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को खेती की मशीनें खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. अगर आप भी योगी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 14 दिसंबर से पहले प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (https://agriculture.up.gov.in/) पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ई-लॉटरी के माध्यम से होगा चयन

खेती की मशीनों के वितरण के लिए पहले आओ-पहले पाओ व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है. अब आवेदकों की चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदनों के माध्यम से और ई-लॉटरी के जरिए की जा रही है. ई-लॉटरी में चुने जाने वाले लाभार्थियों के अलावा 50 प्रतिशत तक की वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी. सरकार की तरफ से खेती के मशीनों के वितरणा निर्धारित लक्ष्य के पूरा नहीं होने पर वेटिंग लिस्ट से किसानों का चयन किया जाएगा.

ये मशीनें हैं लिस्ट में

Advertisement

योगी सरकार को  लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लान्टर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनैजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रस कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेन्ट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टिलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस., राइस ट्रांसप्लांटर, जीरो टिल मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज सेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइण्डर, सामुदायिक श्रेसिंग फ्लोर जैसे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement