उत्तर प्रदेश में किसानों की आय में वृद्धि के लिए योगी सरकार ने कल्याणकारी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत यूपी सरकार राज्य के बागपत जिले में किसानों को चार प्रकार की सब्जियों के बीज मुफ्त में मुहैया करवा रही है. हालांकि, यह योजना सीमित समय के लिए है. आइए जानते हैं किसान इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
किसान तक की खबर के मुताबिक, यूपी के बागपत जिले में कल्याणकारी योजना के तहत सरकार किसानों को फ्री में सब्जियों के बीज बांट रही है. जिला उद्यान अधिकारी विकास कुमार अरुण ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में बताया, सरकार की कोशिश है कि किसानों की स्थित जल्द से जल्द बेहतर हो और उनकी आय में बढ़ोतरी हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
उद्यान अधिकारी ने दी जानकरी
बागपत जिले में चार प्रकार की सब्जियों के मुफ्त बांटे जा रहे बीजों के बारे में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी विकास कुमार अरुण ने बताया कि इसमें किसानों को हरी मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च और खीरे का बीज निशुल्क दिए जा रहा हैं. साथ ही किसानों को इसकी पूरी जानकरी भी दी जा रही है.
कैसे मिलेगा इसका फायदा?
उन्होंने बताया कि इसके लिए यहां कोई भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करावा सकते हैं. इसके बाद वह एक एकड़ से अधिक के लिए बीज प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना फिलहाल सीमित समय के लिए है. इसमें पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किसानों को दिया जा रहा है. ये बीज काफी उत्तम क्वालिटी के हैं. साथ ही विभाग द्वारा ऑफिस पर ही पूरी जानकारी दी जाती है.
किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपने बैंक पासबुक, खसरा खतौनी और आधार कार्ड को लेकर उद्यान विभाग में आकर अपना पंजीकरण करवाना होता है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार ज्यादा संख्या में किसानों का पंजीकरण हो जाता है तो ऐसे में रजिस्टर्ड बीज कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है.