scorecardresearch
 

बांग्लादेशी PM ने ममता बनर्जी को भेजे लंगड़ा और हिमसागर आम, जानें इनकी खासियत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित पूर्वोत्तर के सभी मुख्यमंत्रियों को आम भेजे हैं. पिछले साल भी कूटनीतिक प्रयासों के तहत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को भी आम भेजे थे. आइए जानते हैं इन किस्मों के आम की खासियत.

Advertisement
X
बांग्लादेशी PM शेख हसीना ने ममता बनर्जी को तोहफे में भेजे 600 किलो आम
बांग्लादेशी PM शेख हसीना ने ममता बनर्जी को तोहफे में भेजे 600 किलो आम

भारत की तरह बांग्लादेश में भी बड़े पैमाने पर आम की फसल उगाई जाती है और कई किस्म के आम होते हैं. भारत और बांग्लादेश के कूटनीतिक रिश्तों में आम का पुराना इतिहास और बड़ा रोल रहा है. इसी कड़ी में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उपहार में 600 किलोग्राम आम भेजे हैं. इनमें ‘हिमसागर' और ‘लंगड़ा' प्रजाति शामिल है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूर्वोत्तर के सभी मुख्यमंत्रियों को भी आम भेजे हैं. पिछले साल भी कूटनीतिक प्रयासों के तहत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भी आम भेजे थे.

लंगड़ा आम की खासियत

लंगड़ा आम बनारसी मूल का है. लंगड़ा रेशेदार आम होता है, यह अपनी मिठास के लिए जाना जाता है. आम खाने वाले इसे इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इस आम की गुठली काफी छोटी है और गुदा ज़्यादा होता है. आम में अच्छी मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है विटामिन सी के साथ ही साथ इसमें फाइबर जैसे गुण भी मौजूद होते हैं. यह सभी आवश्यक तत्व विशेष रुप से खराब एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. बता दें कि हाल ही में लंगड़ा आम को GI टैग से भी नवाजा गया है.

हिमसागर आम की खासियत

हिमसागर एक बहुत ही लोकप्रिय आम की किस्म है. यह भारत के पश्चिम बंगाल में और बांग्लादेश के राजशाही में मिलता है. वहीं, आम की इस किस्म का छिलका सुनहरे पीले रंग का होता है.  पश्चिम बंगाल में, इसका उपयोग "आम सत्व" नामक एक लोकप्रिय मिठाई बनाने के लिए भी किया जाता है, जिसे आम के गूदे को चीनी और दूध के साथ पकाकर बनाया जाता है. कुल मिलाकर, हिमसागर आम एक स्वादिष्ट और अत्यधिक मांग वाली किस्म है, जिसे पूरे भारत और दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं. हिमसागर आम विटामिन ए और सी से भरपूर होने के साथ-साथ पोटैशियम और फाइबर जैसे अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को भेजे आम

हाल ही में खबर आई थी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को हिमसागर, लक्ष्मणभोग और फाजली समेत तमाम किस्मों के चार किलो आम भेजे हैं. ये आम एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स में पैक करके भेजे गए. पीएम मोदी के अलावा दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को भी आम भेजे गए थे. 

कई वर्षों से जारी है मैंगो डिप्लोमेसी

जानकारी के मुताबिक,  इससे पहले 2021 में भी शेख हसीना ने पीएम मोदी और ममता बनर्जी के लिए उपहार में 2,600 किलोग्राम आम भेजे थे. बांग्लादेशी ट्रकों में लाई गई इस खेप में प्रसिद्ध 'हरिभंगा' आम के 260 डिब्बे थे. सीएम बनर्जी ने पारंपरिक प्रथा को बरकरार रखते हुए पिछले साल कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आम भेजे थे.

 

 

 

Advertisement
Advertisement