scorecardresearch
 

किसान परेशान! कश्मीरी सेब का स्वाद हुआ 'फीका', अमरूद से कम रेट, जानें वजह

कश्मीर में सेब की बागवानी करने वाले किसानों और सेब के व्यापारियों को कीमतों में गिरावट के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है. कश्मीर में सेब 10 रुपये प्रति किलो से भी कम कीमत में बिक रहा है. उनके लिए सेब की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है. व्यापारियों की मानें को इस बार प्रति पेटी सेब पर मुनाफा 100 रुपये ही रह गया है.

Advertisement
X
 kashmir apple
kashmir apple

कश्मीर में बड़े पैमाने पर सेब की बागवानी की जाती है. यहां के सेब की मिठास विदेशों में भी मशहूर है. इसके चलते बड़े पैमाने पर कश्मीर के सेबों का निर्यात होता है. हालांकि, यह साल कश्मीरी सेब की खेती करने वाले किसानों के लिए बुरा रहा है. कई महीने से खबरें आ रही थी कि कश्मीर में सेबों के कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. कश्मीर के किसानों ने इसके चलते शुरुआती दिनों में सेब की पेटियों को बाजार में ही नहीं उतारा था. अब उतारा है तो फिर से कीमतें औंधे मुंह गिर गई हैं. 

सेब व्यापारियों का मुनाफा घटा

किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के सीतापुर मंडी के रहने वाले व्यापारी मोहम्मद अमीन भट्ट भी कश्मीर से सेब लेकर आए हैं. वह बताते हैं कि इस बार प्रति पेटी मुनाफा 100 रुपये ही रह गया है. हर साल कश्मीरी सेब पर उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता था, लेकिन इस बार हालात बदतर हैं. इस बार मंडी में 500 से लेकर 650 रुपये प्रति पेटी भाव ही मिल रहा है. वहीं, एक पेटी के पीछे 450 रुपये की लागत आती है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं, उन्हें कितना कम मुनाफा हासिल हो रहा है.

कश्मीर में  किसानों को ₹10 किलो में बेचना पड़ रहा सेब

बता दें कि कश्मीर में सेब किसानों और व्यापारियों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहां तो 10 रुपये प्रति किलो से भी कम कीमत में सेब बिक रहा है. उनके लिए सेब की खेती घाटे का सौदा साबित हुई है. बता दें राज्य में सेब की उत्पादकता ज्यादा होने के चलते इसकी कीमतों में भारी गिरावट आई है.

Advertisement

अमरूद से सस्ता बिक रहा है कश्मीरी सेब

लखनऊ के फल मंडी में जहां अमरूद 40 रुपये किलो है तो वहीं, सेब सिर्फ 30 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. थाई अमरूद बाजार में ₹100 किलो से ज्यादा रेट पर बिक रहा है. कश्मीरी सेब सिर्फ 30 से 50 रुपये में बिक रहा है. ऐसे में इस बार सेब की कीमत अमरूद से भी कम है.

 

 

Advertisement
Advertisement