scorecardresearch
 

100 रुपये खर्च कर किसान खेतों में ड्रोन से करें यूरिया का छिड़काव, सरकार ले आई ऐसा प्लान

किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था. अब खेती-किसानी में ड्रोन के आने से एक बार में काफी बड़े एरिया में छिड़काव किया जा सकता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा हरियाणा किसान के किसान खेती-किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए एक खास योजना लेकर आई है.

Advertisement
X
Farming drone
Farming drone

हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य के किसान अब सिर्फ 100 रुपये खर्च कर नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से कर सकेंगे. इसकी जानकारी खुद हरियाणा सरकार कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने दी. उनके मुताबिक ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करने पर फसलों की पैदावार बढ़ जाएगी. साथ ही खेत में इनपुट लागत में भी गिरावट आएगी. 

लोगों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि कृषि ड्रोन के साथ, ड्रोन उद्यमी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे. इसके अलावा, कृषि ड्रोन युवा उद्यमियों और ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे. उनकी माने तो किसानों की आय बढ़ाने के लिए नैनो उर्वरकों का उपयोग एक अच्छा विकल्प है. 

ड्रोन का उपयोग खेती के लिए कितनी फायदेमंद

किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था. अब खेती-किसानी में ड्रोन के आने से एक बार में काफी बड़े एरिया में छिड़काव किया जा सकता है. इससे दवा और समय दोनों की बचत होगी. पहले समय के अभाव में किसान दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे. जिससे फसलों में कीड़े लग जाते थे और फसलें बर्बाद होती थीं, मगर अब ड्रोन से एक बार में ज्यादा एकड़ में छिड़काव हो सकता है. 

Advertisement

किसान खुद सब्सिडी पर खरीद सकते हैं ड्रोन

किसान खुद ड्रोन खरीद कर अन्य किसानों के खेतों में यूरिया या फिर कीटनाशक के छिड़काव कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार भी  सहकारी समिति किसानों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों को कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा ड्रोन की मूल लागत के 40% की दर या अधिकतम 4 लाख रुपयों तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement