किसानों की हमेशा एक शिकायत रहती है कि मौसम की मार और नई तकनीकों की जानकारी न होने की वजह से उन्हें खेती किसानी में काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में उनका कृषि से मोहभंग हो रहा है. किसान भाइयों को इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं पर काम कर रही हैं.
भारत सरकार की तरफ से पिछले कुछ समय में किसानों को खेती-किसानी के बारे में सही जानकारी मुहैया कराने के लिए तमाम ऐप (Mobile Applications for Farmers) लॉन्च किए गए हैं. इन ऐप का उद्देश्य किसानों को ऐसी जानकारियां मुहैया कराना है, जिससे वे अपनी खेती को बेहतर करने के साथ अच्छा मुनाफा हासिल कर सकें. हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो किसानों के लिए काफी उपयोगी हैं.
किसान सुविधा
ये ऐप किसानों को मौसम, बाजार मूल्य, डीलरों, पौधों की सुरक्षा, के बारे में जानकारी कर सहायता प्रदान करता है. इसके अलावा बीज, विशेषज्ञ सलाह, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, गोदाम और कोल्ड स्टोरेज जैसी और सुविधाओं के बारे में भी इसपर सूचनाएं उपलब्ध है. ये अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती, ओडिया और मराठी में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
पूसा कृषि
भारतीय कृषि परिषद की तरफ से बनाए गए इस ऐप में किसान भाइयों को विकसित फसलों की नई किस्मों से संबंधित जानकारी दी जाती है. इसके अलावा किसान इस ऐप के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह भी ले सकते हैं.
क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट-एग्री मोबाइल ऐप
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, सरकार द्वारा विकसित ये ऐप किसानों को फसल काटने संबंधित नए प्रयोगों के बारे में बताता है. इसकी खास बात है कि ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में काम करता है. केवल इस ऐप को डाउनलोड करने और पंजीकरण के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है. उसके बाद बिना इंटरनेट के भी इस ऐप की मदद ली जा सकती है.
सॉयल हेल्थ कार्ड स्कीम ऐप
मृदा स्वास्थ्य कार्ड यानी सॉयल हेल्थ कार्ड स्कीम (Soil Health Card Scheme) ऐप के माध्यम से किसान भाई अपनी भूमि के स्वास्थ्य की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा ये भूमि की उर्वरकता में कुछ कमी होने पर मिट्टी में संशोधन की सलाह भी दी जाती है. साथ ही पौधों को कौन से पोषण तत्वों की जरूरत है इस बारे में इस पर जानकारी मौजूद है.
भुवन हेलस्टॉर्म ऐप
केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने इस ऐप को विकसित किया है. इस ऐप के माध्यम से ओलावृष्टि से फसल को जो नुकसान हुआ है, वह आसानी से हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन कर ओलावृष्टि से नुकसान फसलों की तस्वीरें अपलोड करनी होती हैं, जिसके बाद कृषि अधिकारी आपके फसल का जायजा लेंगे और आपको मुआवजा की रकम मुहैया करा दी जाएगी.
eNAM मोबाइल ऐप
ये एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है. आसान शब्दों में ये किसान भाइयों मौजूदा मंडियों के नेटवर्क को एक जगह लाकर एकीकृत राष्ट्रीय बाजार मुहैया कराता है. साथ ही व्यापारियों को कहीं से भी बैठकर किसानों के फसलों को खरीदने का सुविधा प्रदान करता है
पशु पोषण
इस ऐप को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने विकसित किया है. इसमें पशुओं के प्रोफाइल, दुग्ध उत्पादन, दुध में वसा और पशुओं को क्या आहार सामाग्री दी जाए इस बारे में खास जानकारी दी जाती है.