scorecardresearch
 

यूपी में 1 अक्टूबर से MSP पर शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद, यहां रजिस्ट्रेशन करें किसान

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 1 अक्टूूबर से MSP पर मोटे अनाजों की खरीद की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. नीचे बताए गए तरीके से किसान पंजीकरण कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Agriculture News
Agriculture News

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लाभ के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 1 अक्टूबर से मोटे अनाज की खरीद पर MSP दी जाएगी. दरअसल, वर्ष 2024-25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. मोटे अनाज में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण और नवीनीकरण चल रहा है. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

खाद्य और रसद विभाग के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA ऐप पर पंजीकरण और नवीनीकरण कराना अनिवार्य है. खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी. इसके अलावा सरकारी केंद्रों पर वही किसान अपनी फसल बेच सकेंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ होगा. 

मक्का, बाजरा और ज्वार की बिक्री के लिए OTP आधारित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है. इसके लिए किसानों को अपना मौजूदा मोबाइल नंबर देना होगा. इसके बाद SMS से OTP मिलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 

टोल फ्री नंबर पर मिलेगी मदद

किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं. इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं. किसानों को जिस बैंक खाते में भुगतान होगा, उसका आधार से जुड़ा होना आवश्यक है. भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा. वहीं बिचौलियों को रोकने और पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से की जाएगी. इसके अलावा किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है. इसके तहत मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का 2625 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3371 व ज्वार (मालवांडी) का 3421 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. 

इन जिलों में होगी मक्का, बाजर और ज्वार की खरीदी

यूपी के बदायूं,  बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, इटावा, बहराइच, बलिया, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र और ललितपुर में मक्का की खरीदी की जाएगी.  

वहीं बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर जिलों में बाजरा की खरीदी की जाएगी. 

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर और जालौन में ज्वार की खरीद होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement