चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सबसे करीबी और वरिष्ठ जनरल झांग यूक्सिया पर बड़ा एक्शन लिया है. PLA की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के वाइस चेयरमैन झांग यूक्सिया पर आरोप है कि उन्होंने न्यूक्लियर हथियारों से जुड़ी गुप्त जानकारी अमेरिका को लीक की और पार्टी के भीतर गुटबाजी कर शी जिनपिंग के खिलाफ माहौल बनाया. झांग यूक्सिया वही जनरल हैं जिनकी रणनीति से शी जिनपिंग को 2023 में तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का मौका मिला था. लेकिन उनकी बढ़ती ताकत से चिंतित शी जिनपिंग ने उन्हें पद से हटा दिया. पिछले तीन सालों में शी जिनपिंग ने अपने पांच करीबी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और वफादारी न निभाने के आरोपों में कार्रवाई की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि झांग यूक्सिया पर कार्रवाई बाकी मामलों से अलग है क्योंकि दोनों बचपन के दोस्त और ‘प्रिंसलिंग’ कहलाते हैं. इस कदम को चीन में भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई के तौर पर पेश किया जा रहा है, लेकिन असल मकसद सेना में वफादारी और डर को बढ़ाना माना जा रहा है.