चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तिब्बत में हैं. तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी लासा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति ने भाग लिया. चीन के लिए तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को दुनिया से अपने देश का एक भाग मनवाना सबसे बड़ी चुनौती है. चीन लगातार यह प्रयास करता है कि पूरी दुनिया तिब्बत को चीन का एक हिस्सा माने.