रक्षा मंत्री ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. सिडनी से कैनबरा जाते समय उन्होंने एक मिड-एयर रीफ्यूलर में बैठकर F-35 लड़ाकू विमान की एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग देखी. यह रीफ्यूलिंग ऑस्ट्रेलिया की वायु सेना के KC-30A मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान से की गई. इस दौरान दो विमानों के बीच हवा में ही ईंधन का स्थानांतरण होता है, जो लंबी दूरी के मिशन और ऑपरेशन के लिए आवश्यक है.