आज क्रिकेट अड्डा के इस एपिसोड में हम आज पूर्व क्रिकेटर मदनलाल के साथ हम चर्चा करेंगे बल्लेबाजों में पिंक बॉल के खौफ के बारे में. इस वीडियो में हम बताएंगे कि लाल गेंद और पिंक गेंद में क्या फर्क होता है. पिंक गेंद का इस्तेमाल आमतौर पर डे-नाइट टेस्ट में किया जाता है. पिंक गेंद में एक्स्ट्रा कोटिंग चढ़ाई जाती है, ताकि रात के वक्त गेंद ज्यादा शाइन करे और साथ ही इसको ऐसे डिजाइन किया जाता है कि गेंद स्विंग ज्यादा हो. इस एपिसोड में विक्रांत गुप्ता और मदनलाल ने इस बात पर चर्चा की बल्लेबाज आखिर पिंक गेंद से इतना क्यों डर रहे हैं? देखिए.