ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के निधन के बाद शनिवार को दुनिया में जो भी क्रिकेट के मुकाबले खेले गए, वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस वक्त महिला वर्ल्डकप चल रहा है और शनिवार को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग ने जब एक विकेट लिया, तब उन्होंने शेन वॉर्न को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बॉलिंग कर रही थी, उस वक्त इंग्लैंड की Tammy Beaumont बल्लेबाजी कर रही थीं. पारी के 28वें ओवर में तीसरी बॉर पर किंग ने लेग ब्रेक डाली और टैमी ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा. लेकिन बॉल इतना टर्न हुई कि बल्ले को हवा भी नहीं लगी, पीछे विकेटकीपर एलिसा हिली ने आसानी से स्टम्प कर दिया.
There will not be a more fitting wicket taken in any cricket today. #CWC22 pic.twitter.com/Opha3R49cz
— Scott Bailey (@ScottBaileyAAP) March 5, 2022
एलाना किंग ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाया और आर्म-बैंड की ओर इशारा किया. यानी उन्होंने शेन वॉर्न के नाम इस विकेट को किया. खास बात यह रही कि विकेट भी लेग ब्रेक पर मिला, जिसके लिए शेन वॉर्न हमेशा जाने जाते रहे. एलाना किंग के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रेचल हेनिस ने 130 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लैगिंग ने 86 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से भी इस मुकाबले में शतक जड़ा गया. इंग्लैंड की नेट स्काइवर ने 85 बॉल में 109 रनों की पारी खेली.
हालांकि, अंत में ऑस्ट्रेलिया की इस मुकाबले में जीत हुई. इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से मैच को अपने नाम किया. महिला वर्ल्डकप के ग्रुप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, उसके अभी दो प्वाइंट हैं.