पिछले 3 दिनों से फ्रांस जल रहा है, जहां नौबत इमरजेंसी लगाने तक आ पहुंची है. फ्रांस की सरकार को समझ नहीं आ रहा कि वो इस दंगे को कैसे रोके और हंगामा बढ़ता जा रहा है. फ्रांस का नाम दुनिया के बेहद शांत और खुले विचारों वाले देश में शामिल हैै. फिर फ्रांस में दंगे क्यों हो रहे हैं?