What are biological weapons: शायद आपने जैविक हथियारों के बारे में पहली बार सुना होगा. अमूमन हर देश के पास ऐसे हथियार होते हैं जिनसे वो दुनियाभर में तबाही मचा सकते है. कई सालों से इस तरह के हथियारों का प्रयोग देश भर में होता आ रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध में भी इस तरह के हथियारों के उपयोग होने की बात कही जा रही है. रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वो जैविक हथियारों से यूक्रेन की मदद कर रहा है. जैविक हथियार जैस बैक्टीरिया, वायरस जो धीरे धीरे इंसान के शरीर में फैल कर जान ले लेते हैं. वीडियो में देखें विस्तृत रिपोर्ट
Today you may have heard about biological weapons for the first time, but for the last several years, biological weapons have been used all over the world and they have a long history. Biological weapons are weapons in which viruses, bacteria, poisonous substances have been used instead of explosives.