यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख मिखाइल पोडोलीक ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को शुरू हुई चौथे दौर की वार्ता में विराम लिया गया है. मंगलवार को फिर दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साथ बैठेगा. मालूम हो कि दोनों देशों की पहली वार्ता यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पर हुई थी. दूसरी वार्ता भी बेलारूस में की गयी थी. दोनों देशों के बीच बातचीत तुर्की के एंटाल्या शहर में भी हो चुकी है. रूस के विदेश मंत्री सेरजी लवरोव और यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा के बीच मुलाकात हुई. दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत बेनतीजा रही थी.
पोडोलीक ने कहा था- हालात मुश्किल
मिखाइलो पोडोलीक ने चौथे दौर के पहले दिन की वार्ता की एक तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि बातचीत चल रही है. लेकिन हालात मुश्किल हैं. सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करेंगे.
हर कोई खबर का इंतजार कर रहा: जेलेंस्की
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी सोमवार दोपहर को बताया था कि वार्ता का नया दौर शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, ‘हर कोई खबर का इंतजार कर रहा है. निश्चित रूप से हम शाम को जानकारी देंगे.’
वार्ता से पहले यूक्रेन ने कही थी ये बात
मिखाइलो पोडोलीक ने वार्ता शुरू होने से कहा था कि चौथे दौर की बैठक में रूस से यूक्रेन में शांति, तत्काल युद्धविराम और सभी रूसी सैनिकों की यूक्रेन से वापसी की मांग की जाएगी, क्योंकि इसके बाद ही हम क्षेत्रीय संबंधों और राजनीतिक मतभेदों को लेकर बात कर सकते हैं.
पुतिन से बात करने को तैयार जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह इजरायल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि युद्ध विराम की घोषणा के बाद ही यह बातचीत हो सकती है. द कीव इंडिपेंडेंट ने शनिवार को जेलेंस्की के हवाले से यह जानकारी दी.