8 अगस्त को ट्रंप की तरफ से तय की गई यूक्रेन-रूस के बीच युद्धविराम की डेडलाइन खत्म हो रही है. लेकिन डेडलाइन से पहले ही पुतिन ने अपनी रेडलाइन खींच दी है. ट्रंप ने अपनी दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात किया तो पुतिन ने यूरोप के दरवाजे पर अपने चार परमाणु बॉम्बर तैनात कर दिए हैं.