वेनेजुएला में अमेरिकी हमला खत्म हो चुका है, लेकिन इसकी वजह से राजनीति, कूटनीति और युद्धनीति में तेज तनाव पैदा हो गया है. ये मसला इतना बढ़ गया है कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की बैठक तक पहुंच गया है, जहां अमेरिका की कड़ी आलोचना हुई है. वहीं, निकोलस मादुरो अदालत में आरोपों का खंडन कर वेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति बने रहने का दावा कर रहे हैं.