अमेरिका के युद्धपोत USS अब्राहम लिंकन और उसका स्ट्राइक ग्रुप अमेरिका के साउथ चाइना सी से होते हुए अरब सागर में दाखिल हो गया है. सातवें दिन अपने सफर के दौरान यह युद्धपोत अरब सागर में पहुंचा है जो ईरान पर कार्रवाई की संभावनाओं को बढ़ाता है. इस कदम से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है और सुरक्षा संबंधी गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं. यह घटना अमेरिकी और ईरानी संबंधों में उठे तनाव को और अधिक जटिल बना रही है.