नस्लीय भेदभाव के खिलाफ पूरी दुनिया में आवाज बुलंद हो रही है. हिंसक प्रदर्शनों के बाद अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 9 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त धाराएं भी जोड़ी गई हैं जिन पर जॉर्ज फ्लायड की हत्या का आरोप है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि नस्लभेद के खिलाफ जिस तरह से देश के लोग खड़े हो गए हैं उससे साफ है कि अब बदलाव को कोई नहीं रोक सकता. देखें वीडियो.