क्रांति की सबसे बड़ी मशाल बुझ गई, आंदोलन की सबसे मुखर आवाज मौन हो गई, समाजवाद का एक बड़ा चेहरा हमेशा हमेशा के लिए सो गया. पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस नहीं रहे. और उनके साथ नहीं रही वह साहसिक राजनीति जिसने कभी सत्ता की धुरी हिलाई और नई तरह की सत्ता का आगाज किया.
Former defence minister George Fernandes passed away after a prolonged illness. He was 88. Fernandes was suffering from Alzheimers disease. Recently, he contracted swine flu.