अमेरिका के 40 से ज़्यादा शहरों में कर्फ्यू लगा है. शहर-शहर आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट मची है. जगह-जगह लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं. यहां तक कि गुस्साए लोगों की भीड़ अमेरिकी राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस तक में घुसने की कोशिश कर रही है. खबर तो यहां तक है कि डोनल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के गुप्त बंकर में जाकर छुपना पड़ा. कुल मिला कर अमेरिका जल रहा है और अमेरिका में उठे लोगों के गुस्से के इस शोले की वजह है एक अश्वेत शख्स. जिसे अमेरिकी पुलिस ने बड़ी बेरहमी से मार डाला. देखें वारदात.