अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की सरेआम हत्या कर दी गई. कनसास के एक बार में हमलावर ने - मेरे देश से निकल जाओ चिल्लाते हुए गोली मार दी. दो भारतीय समेत तीन लोग आ गए. 32 साल का भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला सबसे आगे था. इसलिए सबसे ज्यादा गोलियां उसे ही लगी. उसे फौरन पास के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.