बांग्लादेश में नफरत और अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में तीन घंटे के अंदर दो अलग-अलग इलाकों में दो हिन्दुओं की निर्मम हत्या हुई है. यह पिछले 18 दिनों में हिन्दुओं की छठी हत्या है. नरसिंदी के चारसिंदूर बाजार में किराना व्यापारी मणि चक्रवर्ती की हत्या बीती रात करीब 8 बजे की गई. इसके पहले जशोर जिले में राणा प्रताप नाम के एक हिंदू युवा को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी गई.