अमेरिका को कोरोना से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कसी कमर. 1 मई तक सभी अमेरिकियों को कोरोना की वैक्सीन देने का रखा लक्ष्य. साथ ही 4 जुलाई तक अमेरिका को कोरोना से आजादी दिलाने की कही बात. अमेरिका से वैक्सीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की अफवाहों को व्हाइट हाउस ने किया खारिज. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा- वैक्सीन निर्माता कंपनियां सरकार के साथ अनुबंध की शर्तों का पालन करते हुए कहीं भी कर सकती हैं निर्यात. देखें दुनिया भर से बड़ी खबरें.
President Joe Biden set out to rid America of the Coronavirus. Joe has claimed to give the Corona vaccine to all Americans by May 1. He also said that, by July 4, America will be free from Corona. Watch big news from around the world.