महाराष्ट्र में आज कोरोना के 15,817 नए केस आए हैं और 56 मरीजों की मौत हुई है. राज्या में अब एक लाख दस हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार ने हालात को काबू करने की कोशिश तेज कर दी है. 8 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण ने देश में अपने पांव पसारने शुरू किए तो संपूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ा था. ठीक एक साल बाद फिर मार्च में ही कोरोना के बढ़ते मामले सावधान कर रहे हैं. अच्छी बात ये है कि अब कोरोना की काट यानि वैक्सीन हमारे पास है. देश में अबतक करीब 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी. लेकिन हैरानी और खतरे की बात ये है कि महाराष्ट्र में कोरोना ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. देखें मुंबई मेट्रो.