ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इजरायल ने तेहरान और तबरीज़ में मिसाइलें दागी हैं, वहीं अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया. इस जंग में अब तक ईरान में 400 लोगों की मौत हो चुकी है और मध्य पूर्व में तत्काल युद्ध विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है.